Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई सुनिश्चित करें नगर आयुक्त :  उपायुक्त

नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई सुनिश्चित करें नगर आयुक्त :  उपायुक्त

Share this:

Dhanbad News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विभिन्न छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी छठ घाटों की मरम्मति, तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, जलकुंभी की सफाई छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में किसी प्रकार की कमी न रहे और सभी घाटों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा किसी को न हो।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश  दिया, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यावस्था से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो। आगे उपायुक्त ने छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन से जुड़े बिन्दुओं पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

मौके पर ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डायरेक्टर डीआरडीए, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत थाना के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates