Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 11:45 PM

उपचुनावों में एनडीए को बढ़त मिलने पर नड्डा ने जताया मतदाताओं का आभार 

उपचुनावों में एनडीए को बढ़त मिलने पर नड्डा ने जताया मतदाताओं का आभार 

Share this:

New Delhi News:देश में महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ 14 राज्यों की कुल 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा और एनडीए की बढ़त पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा…”देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिला अपार बहुमत दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली जनहितकारी और राष्ट्रहितैषी नीतियों पर जनता-जनार्दन को अटूट भरोसा है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की विभिन्न सीटों पर हुई हार से स्पष्ट है कि जनता एनडीए के सुशासन और विकास के साथ है। यह जीत प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ताओं की अतुल्य मेहनत एवं जनता के अपार समर्थन का परिणाम है, सभी को सहृदय बधाई एवं मतदाताओं का आभार।”

नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीज़ा


नड्डा ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की यह ऐतिहासिक विजय एवं महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों व सुशासन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास का प्रतिबिम्ब है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस समेत महाअघाड़ी के वंशवाद, तुष्टीकरण व विभाजनकारी राजनीति को सिरे से नकार दिया है।” उन्होंने कहा…”इस भव्य विजय पर महायुति के समस्त वरिष्ठ नेतृत्व और भाजपा महाराष्ट्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए मतदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”

झारखंड के सन्दर्भ में जनता-जनार्दन का निर्देश सर्वोपरि है:नड्डा


झारखंड विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकारते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता-जनार्दन का निर्देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी सदैव झारखंड के विकास व रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। हम जनजातीय भाई-बहनों समेत जनता के हित के मुद्दे उठाते रहेंगे। चुनाव के दौरान संगठन के लिए समर्पित सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं प्रदेश की जनता का हार्दिक आभार।”
उल्लेखनीय है कि उपचुनावों में 14 राज्यों की कुल 46 सीटों पर वोटों की गिनती में भाजपा गठबंधन 24, कांग्रेस 07, टीएमसी 06, सपा 02, आम आदमी पार्टी 03, सीपीआई-एम, नेशनल पीपुल्स पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी 01-01 सीटों पर आगे चल रही है। जिन राज्यों की खाली हुई विधानसभी सीटों पर चुनाव कराये गये हैं, उनमें उत्तर प्रदेश (09 सीटें), राजस्थान (07 सीटें), पश्चिम बंगाल (06 सीटें), असम (05 सीटें) पंजाब (04 सीटें), बिहार (04 सीटें), कर्नाटक (03 सीटें), केरल (02 सीटें), मध्य प्रदेश (02 सीटें), गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मेघालय की 01-01 सीट शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates