Haridwar news : इसे ही कहते हैं सिर मुड़ाते ओले पड़ना। सोशल मीडिया पर पहले बात, फिर प्यार और अंत मे शादी हो गई, परंतु जब बात सुहागरात की आई, दुल्हन कतराने लगी। पहले थकान फिर बीमारी का बहाना बना कुछ दिन यू ही गुजरा, परंतु ऐसा कबतक चलता। भेद खुल ही गया। जिसके साथ सात फेरे लिए, हसीन जिंदगी के सपने सजाए, सब अचानक धड़ाम हो गया, दुल्हन किन्नर निकल आई। बेचारा पति क्या करता। नौबत तलाक तक आ पहुंची, फिर क्या हुआ आगे पढ़िए…
दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई थी शादी, पर दूल्हे को कहां पता था कि…
मामला हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र का है का है। सोशल मीडिया पर एक शख्स की एक युवती से पहचान हुई। उसने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा,जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। फिर दोनों घंटों फोन पर बातें करने लगे। फिर प्यार हुआ और वह शख्स युवती से शादी करने की जिद पर अड़ गया तो युवती के घरवाले तैयार हो गए। फिर युवक ने भी अपने घर वालों को मना लिया, फिर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इस बीच दुल्हन घर आई तो दूल्हे ने उससे कई बार संबंध बनाने की कोशिश की, परंतु वह कतराती रही, बहाने बनाती रही।
किन्नर ने विवाह तोड़ने की कीमत लगाई पांच लाख रुपए
मामला सार्वजनिक होने के बाद नाराज युवक ने दुल्हन को उसके घर छोड़ा है। इस बीच किन्नर परिवार शादी तोड़ने की कीमत लगा बैठा। लड़का पक्ष से उस परिवार ने ₹500000 की डिमांड कर बैठा। बारात यह मामला थाना पहुंच गया है और लक्सर कोतवाली थाने की पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। अपने आप में इस अनूठे मामले को सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।