National news, national: Indigenous cattle rearers will be honored with Gopal Ratna Award in the National Milk Day celebration.
National update, New Delhi news, latest National Hindi news : केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला 26 नवम्बर को पशु चिकित्सा कॉलेज ग्राउंड, गुवाहाटी में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार समारोह में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान भी उपस्थित रहेंगे। पशुपालन और डेयरी विभाग राष्ट्रीय दुग्ध दिवस उत्सव 2023 के एक हिस्से के रूप में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023 का आयोजन कर रहा है।
भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें मजबूत
भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें मजबूत हैं और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवांशिक क्षमता है। स्वदेशी नस्लों के विकास और संरक्षण पर एक विशिष्ट कार्यक्रम के अभाव में उनकी आबादी घट रही है और उनका प्रदर्शन वर्तमान क्षमता से कम है। इस प्रकार मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग ने स्वदेशी गो-जातीय नस्लों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से दिसम्बर 2014 में राष्ट्रीय गोजातीय प्रजनन और डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत “राष्ट्रीय गोकुल मिशन” शुरू किया था।
यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है
इसके तहत यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। जो स्वदेशी मवेशी, भैंस नस्ल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वोत्तम डेयरी सहकारी, दूध उत्पादक कंपनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन और सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गभार्धान तकनीशियन (एआईटी) क्षेत्र में काम कर रहे हैं। प्रथम श्रेणी के लिए 05 लाख रु., दूसरी श्रेणी के लिए 03 लाख और तीसरी श्रेणी के लिए 02 लाख रुपये के साथ योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिह्न दिये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गभार्धान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2023 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिह्न शामिल होगा।
इन पशुपालकों को चुना गया है पुरस्कार के लिए
उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, पशुपालन विभाग प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं की घोषणा भी कर चुका है। इसके तहत स्वदेशी गाय व भैंस नस्ल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान के तौर पर प्रथम पुरस्कार करनाल के राम सिंह को, द्वितीय पुरस्कार सूरत के नीलेश मगन भाई अहीर को और तृतीय पुरस्कार वलसाड की बृंदा सिद्धार्थ शाह और महाराष्ट्र नासिक के राहुल मनोहर खैरनार को प्रदान किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कम्पनी, डेयरी किसान उत्पादक संगठन की श्रेणी का पहला पुरस्कार केरल, वायनाड की पुलपल्ली क्षीरोलपदका सहकारण संगम डी लिमिटेड को, दूसरा पुरस्कार कर्नाटक मांड्या के टी एम होसूर मिल्क प्रोड्यूसर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड को-ऑपरेटिव सोसाइटी को और तीसरा पुरस्कार तमिलनाडु डिंडिगुल केएमएस 158 नाथमकोविलपट्टी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को दिया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गभार्धान तकनीशियन (एआईटी) की श्रेणी में पहला पुरस्कार बिहार, अररिया के प्रथम सुमन कुमार साह को, दुसरा पुरस्कार ओडिशा, अनुगुल के अनिल कुमार प्रधान को और तीसरा पुरस्कार आंध्र प्रदेश, श्रीकाकुलम के मुद्दपु प्रसादराव को दिया जायेगा।