Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 5:10 PM

प्राकृतिक उपचार एवं न्यूरो थेरेपी शिविर का 7 से 12 जनवरी तक होगा आयोजन

प्राकृतिक उपचार एवं न्यूरो थेरेपी शिविर का 7 से 12 जनवरी तक होगा आयोजन

Share this:

Dhanbad News : आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी कोयलाँचल धनबाद की पावन भूमि में पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन में आयोजित होने जा रहे 6 दिवसीय प्राकृतिक उपचार शिविर एवं न्यूरो थेरेपी शिविर  की योजना संबधित सभी जानकारी देने हेतु  पवित्रम गौर सेवा परिवार ने  गुरुवार को बैंक मोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कार्यालय मटकुरिया में प्रेस वार्ता  की प्रेस वार्ता में पुराना बाजार मारवाड़ी युवा मंच  बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कामर्स , पुराना बाजार चैंबर ऑफ कामर्स,भारत विकास परिषद  के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  अजय भरतिया ने बताया कि इस शिविर का उदेश्य आहार, जीवन शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा शैलीयों के माध्यम से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ करना है, इस शिविर में कई प्रमुख जाने माने चिकित्सक बाहर से आ रहे है,यह केम्प मे 6 दिवसीय आवासीय केम्प है, जिसमे खाने पीने, रहने की सभी व्यवस्था की जा रही है, खाना पूर्ण रूप से शुद्ध, सात्विक बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

 संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गयी है, प्रतिदिन ओ पी डी की व्यवस्था भी रखी गयी है जो निःशुल्क है। इस केम्प मे  चिकित्सा हेतु कुल 80 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, बाकी लोग ओपीडी के माध्यम से लाभ ले सकेगे, धनबाद मे ऐसा केम्प पहली बार होने जा रहा है, लोगों मे इस कार्यक्रम के प्रति काफ़ी उत्साह है, यह कार्यक्रम लोगों मे आरोग्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगा, पवित्रम आरोग्य अभियान के माध्यम से स्कूलों व कालेजों मे भी बच्चों को खान पान एवं दिनचर्या को ठीक करते आरोग्य के प्रति जागरूक कर रही है।

आज की बैठक में मारवाड़ी युवा मंच से सुभाष लिखमनिया, भारत विकाश परिषद से सोमनाथ पूर्ति, बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से लोकश अग्रवाल, प्रमोद गोयल प्रेम गंगेसरिया सेवा एवं समर्पण से मनीषा सिंह ,काजल झा, पवित्रम मातृशक्ति से किरण सिन्हा ,ललिता सिंह, भारती दूबे, वंदना घोसाल, संतोषी आनंद, पवित्रम सेवा परिवार से संजय भारतीया, राकेश खंडेलवाल, सुशील मिश्रा, राजेश सिंह, श्रवण चौरसिया, संजय सिंहल, सुमन, अनिल जैन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates