Dantewada news : छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर बसे नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र के कोहकवाड़ा और तोड़मा गांव के 08 परिवार के 17 से ज्यादा सदस्यों को नक्सलियों ने गांव से बेदखल कर दिया है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने इसकी पुष्टि की है।
दो दिन पहले इन दोनों गांव में लगभग 40 से 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे। फिर जनअदालत लगा कर कोहकवाड़ा के 06 और तोड़मा के 02 परिवारों पर शक जताते हुए आरोप लगाया कि ये पुलिस के मुखबिर हैं। नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए तत्काल गांव छोड़ देने की हिदायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं की वजह से थुलथुली मुठभेड़ में 38 नक्सलियों को सुरक्षाबलों द्वारा मारा गया है। गांव से निकाले जाने के बाद सभी ग्रामीणों ने अपना घर, खेती, पशु छोड़ कर अपने परिचितों के पास रहने की व्यवस्था कर ली है।