Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एनसीबी ने नवी मुम्बई में 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ किये जब्त, चार गिरफ्तार

एनसीबी ने नवी मुम्बई में 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ किये जब्त, चार गिरफ्तार

Share this:

New Delhi news : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने नवी मुंबई में शुक्रवार को तड़के छापा मारकर 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किये हैं। नवी मुम्बई में यह ड्रग रैकेट अमेरिका से कूरियर के माध्यम से चलाया जा रहा था। एनसीबी ने इस मामले में 04 लोगों को गिरफ्तार किया है, मामले की गहन छानबीन जारी है। एनसीबी मुम्बई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिन पहले नवी मुम्बई में 200 ग्राम कोकीन की जब्ती के बाद इस मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी आधार पर एनसीबी ने 31 जनवरी को महाराष्ट्र के नवी मुम्बई में एक छापे के दौरान उच्च श्रेणी की कोकीन, हाइड्रोपोनिक खरपतवार, भांग की गमियां समेत 1,60,000 की नकदी बरामद की थी। छानबीन में यहां बरामद ड्रग अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी के जरिये विदेशों में भेजे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद मामले की छानबीन के आज तड़के नवी मुम्बई में 11.540 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड/गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमियां बरामद की गयी है। बरामद ड्रग्स की कीमत दो सौ करोड़ रुपये बतायी गयी है। इन चारों से गहन छानबीन जारी है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि नवी मुम्बई में यह ड्रग रैकेट अमेरिका से कूरियर के माध्यम से चलाया जा रहा था। गिरोह में शामिल लोग गुमनाम रूप से काम करते थे, जो नशीली दवाओं का लेन-देन करने और कानून प्रवर्तन से बचने के लिए झूठी पहचान और छद्म नामों का उपयोग करते थे। अब तक चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और इस अत्यधिक संगठित ड्रग नेटवर्क के पिछड़े और आगे के सम्बन्धों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। एनसीबी मुम्बई अन्य अपराधियों की पहचान करने और अवैध व्यापार के लिए जिम्मेदार पूरे सिंडिकेट को खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

Share this: