New Delhi news, NEET UG exam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नोटिस जारी कर, यह जानकारी दी है कि नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड (ओएमआर) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिस में यह कहा गया है कि “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में एडमिशन के लिए नीट (यूजी) को एक सामान्य और समान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाना है। इसी तरह, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 14 के अनुसार, इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रत्येक विषय यानी बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस कोर्सेज में स्नातक कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक समान नीट (यूजी) होगा। नीट (यूजी) राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए भी लागू होगा।
वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में दाखिला पाने के इच्छुक एमएनएस (सैन्य नर्सिंग सेवा) उम्मीदवारों को एनईईटी (यूजी) के लिए अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए नीट (यूजी) स्कोर का उपयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्णय लिया गया है कि नीट (यूजी) -2025 एक दिन और एक ही पाली में पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में आयोजित किया जाएगा।”