Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Google पर सब कुछ बेधड़क कभी मत करें सर्च, नहीं तो साइबर अपराधी के चंगुल में…

Google पर सब कुछ बेधड़क कभी मत करें सर्च, नहीं तो साइबर अपराधी के चंगुल में…

Share this:

New Delhi news : टेक्नोलॉजी ने आज के दौर में ऐसा माहौल क्रिएट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के प्रॉब्लम का सामना करने के दौरान आदमी गूगल पर फौरन चला जाता है। जो ना आए उसे गूगल पर सर्च करने लगता है। लेकिन, ऐसा करना अब ठीक नहीं है, क्योंकि साइबर अपराधियों ने इसे ठगी का बड़ा हथियार भी बना लिया है। अगर कभी भी आप कुछ सर्च करते हैं तो उस पर साइबर अपराधियों की नजर रहती है। इसलिए कुछ चीजों के सर्च से बचना चाहिए। आइए, इस बारे में आज जानते हैं। कंपनी ने बताया है कि 6 शब्दों को सर्च करने वाले यूजर्स के साइबर हमले का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है। SOPHOS ने बताया कि, ‘वैध मार्केटिंग के रुप में पेश की जा रही लिंक्स या मेलीशियस एडवेयर पर क्लिक करने के लिए यूजर को लुभाया जाता है।

पर्सनल डाटा लाइन

ऐसा अक्सर देखने में आ रहा है कि आजकल साइबर ठग इंटरनेट यूजर्स को नए तरीके ठगने के लिए अपना रहे हैं। हैकर्स ऐसे लोगों का निशाना बना रहे हैं, जो इंटरनेट पर खास शब्दों को सर्च करते हैं, तो इसके बाद लिंक पर क्लिक करते ही उनकी निजी जानकारी ऑनलाइन शेयर हो जाती है।
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, साइबर सिक्युरिटी कंपनी SOPHOS ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने बताया है कि जो लोग गूगल पर Are Bengal Cats legal in Australia सर्च करने पर यूजर्स का कथित तौर पर पर्सनल डेटा ऑनलाइन पोस्ट हो रहा है। यह सर्च करने के बाद मिलने वाली पहली लिंक पर क्लिक करने से हो रहा है। SOPHOS ने बताया कि, यूजर्स सर्च रिजल्ट पर क्लिक करता है तो उनकी निजी और बैंक की सारी डिटेल्स Gootloader नाम के एक प्रोग्राम की मदद से ऑनलाइन शेयर करते हैं।

इस स्थिति में तुरंत बदल दीजिए पासवर्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर ठग एसईओ पॉइजनिंग को अपना रहे जिससे हैकिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ऐसी तकनीक का प्रयोग कर रहे, जिसकी मदद से अपराधी सर्च इंजन के रिजल्ट्स में छेड़छाड़ कर उन वेबसाइट्स को ऊपर पहुंचा देते हैं, जिन्हें वो चला रहे हैं। SOPHOS ने कहा है कि इससे शिकार होने के बाद यूजर्स को तत्काल अपना पासवर्ड तुरंत बदल देना चाहिए।

Share this: