• एमजीएम अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीएम
• केन्द्र सरकार 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये, तो महिलाओं के खातों में भेजेंगे 03 लाख रुपये
• कोरोना संक्रमण काल में झारखंड ने पूरे देश को उपलब्ध कराया मेडिकल oxygen
Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि आज कोल्हान, पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस क्षेत्र के आम जनमानस को बेहतर स्वस्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 500 बेड का एक भव्य अस्पताल हमारी सरकार समर्पित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से टाटा शहर में अवस्थित अस्पताल जनता की सेवा में था, वर्षों पुराना होने की वजह से उसकी स्थिति जर्जर होती जा रही थी। ऐसे में राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप एक नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आज से कोल्हान की जनता की सेवा में रहेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने शनिवार को बाबा तिलका मांझी मैदान, मानगो, जमशेदपुर में आयोजित एमजीएम अस्पताल डिमना, मानगो के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी का शुभारम्ंभ कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहीं।
कोरोना संक्रमण काल में झारखंड ने पूरे देश को उपलब्ध कराया मेडिकल Oxygen
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘आप सभी को याद होगा कि जब राज्य में मेरे नेतृत्व में यहां के आदिवासी-मूलवासियों की अपनी सरकार का गठन 2019 में हुआ था, उस समय सरकार के गठन के चंद दिनों बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक केन्द्र सरकार के आदेश के अनुसार लॉकडाउन का आदेश हुआ और वह ऐसा आदेश था, जिससे पूरा भारत देश जहां का तहां खड़ा रह गया। पूरा देश रुक-सा गया। सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो गये।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सभी को यह गर्व होना चाहिए कि देश के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने का काम झारखण्ड ने किया। पूरे देश में मेडिकल आॅक्सीजन सप्लाई करने में झारखण्ड नम्बर वन रहा। विकट परिस्थिति के समय हमारी सरकार आॅक्सीजन सप्लाई कर पूरे देश के लोगों की जान बचाने का काम करती रही।’
रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हुए सकारात्मक कार्य
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘हमारी सरकार शुरुआती दिनों से ही यहां के लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत रही। बड़ी संख्या में झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं, इसलिए हमारी सरकार ने कानून बनाया कि यहां जो उद्योग लगेंगे, उसमें 75% स्थानीय युवाओं को नियोजित करना होगा। इस कानून का लाभ यहां के नौजवानों को मिला भी। आजकल निजी क्षेत्र में हमारे युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को सम्मान देने का काम कर दिखाया है। ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं के खाते में आर्थिक सहयोग जा रहा है। हमारी सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत दो किस्त का हस्तांतरण कर दिया है। अब जल्द ही तीसरा किस्त दुर्गा पूजा में जायेगा, ताकि आपका त्योहार खुशी पूर्वक मनाया जा सके।’
केन्द्र सरकार 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये, तो महिलाओं के खातों में भेजेंगे 03 लाख रुपये
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘केन्द्र सरकार की कोयला कम्पनियों पास झारखंड का 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपया बकाया है। अगर यह पैसा केन्द्र सरकार झारखंड को उपलब्ध करा दे, तो राज्य सरकार इस स्थिति में होगी कि हर महिला के खाते में तीन-तीन लाख रुपये भेज सकें।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा जमशेदपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है, जल्द इसकी आधारशिला रखी जायेगी। आपकी सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है। जमशेदपुर के मानगो और पारीडीह में भी फ्लाईओवर का काम चल रहा है। बहुत जल्द इसमें वाहनों का परिचालन जमशेदपुरवासी शुरू कर सके, इसका प्रयास किया जा रहा है।’
राज्यवासियों को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। किसानों का 02 लाख रुपये तक का ऋण माफ किया गया। गरीब बिजली उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक का बकाया बिजली बिल माफ किया गया। साथ ही, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गयी।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू करने का कार्य किया। यह योजना इतनी प्रभावकारी रही कि वर्तमान समय में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पात्र सभी लोगों को पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है।’
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का होगा यथोचित समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिये हैं। मैं आप सभी छात्रों से कहना चाहूंगा कि यह बात हमारे कानों तक आज पहुंची है। आप आश्वस्त रहें, एक माह के अंदर आपकी समस्या का समाधान होना प्रारम्भ हो जायेगा। बेफिक्र होकर अपने कार्य को अंजाम देते रहें। आप जनता की सेवा में लगें, अच्छे चिकित्सक बनें। आपकी समस्या का समाधान राज्य सरकार करेगी।