New Delhi news: भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री आॅपरेशन ब्रह्मा के तहत मानवीय सहायता लेकर भूकम्प प्रभावित म्यांमार के यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं। यह जानकारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज यहां दी।
विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘आपरेशन ब्रह्मा– भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं।’
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘एनडीआरएफ का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल नेय पी ताव के लिए रवाना हुआ। वे म्यांमार में बचाव कार्यों में सहायता करेंगे। इस बीच, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार म्यामार के भूकमप प्रभावित इलाके में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का एक आफ्टरशॉक आया है। इसका केन्द्र भी जमीन में 10 किमी. नीचे बताया गया है।