Kanker news : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा थाना क्षेत्र से एनआईए की टीम ने गुरुवार को सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या से जुड़े मामले में नक्सलियों से सम्पर्क रखने के आरोप में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी एनआईए की टीम ने आमाबेड़ा के इलाके में दो बार छापेमारी कर इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांकेर एसपी आईके एलसेला ने आमाबेड़ा थाना क्षेत्र से एनआईए की टीम के 04 संदिग्धों को गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी एनआईए प्रेस नोट के माध्यम से देगी।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एनआईए ने 04 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

Share this:

Share this:

