Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 1:06 AM

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में 19 और 20 सितम्बर को नो फ्लाई जोन घोषित

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में 19 और 20 सितम्बर को नो फ्लाई जोन घोषित

Share this:

Ranchi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची भ्रमण कार्यक्रम 19 और 20 सितम्बर को प्रस्तावित है। रांची डीसी के निर्देश पर शुक्रवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। राष्ट्रपति के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से राजभवन और कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पूर्णत: वर्जित रहेगी। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत नो फ्लाई जोन के अलावा अन्य सम्बन्धित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए नो ड्रोन जोन घोषित किया है। यह निषेधाज्ञा 19 और 20 सितम्बर को सुबह 05 बजे से रात 10 बजे तक के लिए लागू रहेगी।

इसके अंतर्गत 19 सितम्बर को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन और 20 सितम्बर को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेन्द्र चौक से सदाबहार चौक से आईसीएआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर नामकुम के 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

Share this:

Latest Updates