Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:26 AM

पोर्न स्टार केस में ट्रंप को राहत नहीं, 10 को सजा का ऐलान, अमेरिका के इतिहास में ऐसी स्थिति पहली बार

पोर्न स्टार केस में ट्रंप को राहत नहीं, 10 को सजा का ऐलान, अमेरिका के इतिहास में ऐसी स्थिति पहली बार

Share this:

Newyork News: पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। एक जज के मुताबिक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 10 जनवरी को सज सुनाई जाएगी। जस्टिस जुआन मर्चन के फैसले का मतलब है कि ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से महज 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में पेश होना होगा। अभी तक अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। ट्रंप से पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को, चाहे वर्तमान हो या पूर्व सजा नहीं सुनाई गई है।
जज ने कहा कि 78 वर्षीय ट्रंप इस सजा के दौरान व्यक्तिगत या वर्चुअल तौर पर पेश हो सकते हैं। उन्होंने लिखा कि वह ट्रंप को जेल की सजा देने के इच्छुक नहीं थे। इस सजा के दौरान ट्रंप को हिरासत या जुर्माना भी नहीं भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि यह सबसे व्यवहारिक समाधान होगा। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा कि इस केस में कोई सजा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह कानूनविहीन मामला कभी नहीं लाया जाना चाहिए था और संविधान मांग करता है कि इसे तुरंत खारिज कर दिया जाए।
जस्टिस मर्चन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के चलते मामले को खारिज करने के ट्रंप के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने सजा के लिए अपनी योजना की घोषणा की। ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी थी कि राष्ट्रपति पद के दौरान उनके ऊपर मामला चलने से उनके कार्यकाल पर असर पड़ेगा। मर्चन ने इस तर्क को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जूरी के फैसले को अलग करना कानून कमजोर करने जैसा होगा।

Share this:

Latest Updates