Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड हाई कोर्ट से जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक की जांच वाली याचिका पर राज्य सरकार और जेएसएससी को नोटिस

झारखंड हाई कोर्ट से जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक की जांच वाली याचिका पर राज्य सरकार और जेएसएससी को नोटिस

Share this:


Ranchi News: झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी-सीजीएल) परीक्षा पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या न्यायिक जांच की मांग वाली जनहित याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले में हाई कोर्ट के खंडपीठ ने प्रतिवादी राज्य सरकार एवं जेएसएससी को नोटिस जारी की है। मामले की अगली सुनवाई 03 दिसम्बर को होगी।

गडबड़ी जांच के लिए हुआ था एसआईटी का गठन


सुनवाई के दौरान वादी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज आकृति श्री, समीर रंजन ने खंडपीठ को बताया कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 बीते 28 जनवरी को हुई थी। बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए लेकिन छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था और जम कर विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था।

प्राथमिकी के लिए ऑनलाइन कम्प्लेंट दर्ज

र लीक की जांच वाली याचिका पर राज्य सरकार और जेएसएससी को नोटिस
इस परीक्षा में जिस प्रकार से पेपर लीक हुआ है, उसी प्रकार 21 एवं 22 सितम्बर की भी परीक्षा में पेपर लिखा हुआ है। राजेश प्रसाद ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन कम्प्लेंट दर्ज की है, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करना संदेह उत्पन्न कर रहा है। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक को लेकर बड़ी संख्या में छात्र आन्दोलित है। मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वादी द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं और ये सुनने योग्य नहीं हैं। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद प्रतिवादी राज्य सरकार एवं जेएसएससी को नोट कर इसे जारी किया।

राज्य पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल


हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दलील दी गयी है कि राज्य पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही जांच पारदर्शी नहीं रही है। क्योंकि, जांच के निष्कर्ष अभी तक सार्वजनिक नहीं किये गये हैं। याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया है कि सीबीआई या न्यायिक जांच के माध्यम से अधिक गहन जांच की जाये। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 2,025 पदों को भरने के लिए आयोजित जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में 6,50,000 से अधिक आवेदक शामिल हुए थे।

Share this: