स्पेशल टास्क फोर्स के जवान की राइफल छीन चलायी थी गोली, जवाब में पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर जेल से झारखंड लाया जा रहा था, पलामू चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में मारा गया
Ranchi news : पुलिस एनकाउंटर में झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव मारा गया। वह राज्य के रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवे गांव का रहनेवाला था। पलामू चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में मारा गया गैंगस्टर रायपुर जेल से झारखंड लाया जा रहा था। बताया गया है कि पुलिस के चंगुल से छूट कर भागने की नीयत से उसने पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के जवान से इंसास राइफल छीन ली और जवान पर गोली चला दी। इस हमले में जवान घायल हो गया। घटना के तुरन्त बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साव को ढेर कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी रिष्मा रमेशन समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थल की पूरी तरह घेराबंदी कर दी गयी और पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी।
बताया जा रहा है कि अमन साव को अपराधियों ने छुड़ाने की कोशिश की थी। इसी साजिश के तहत एटीएस के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले में एटीएस की टीम पर बम फेंका गया और फायरिंग की भी घटना हुई। एटीएस की टीम पर बम फेंकने से पहले गाड़ी के आगे बांस के पेड़ भी फेंके गये थे। पेड़ फेंके जाने के बाद बम फेंका गया। इसी अंतराल में गैंगस्टर अमन साव एटीएस के एक जवान की राइफल छीन कर गोली चला दी और भागने लगा। एटीएस के हवलदार राकेश कुमार को गोली लगी है। वहीं, पुलिस ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंगस्टर अमन साव घटनास्थल पर ही मारा गया। उसकी लाश के पास से पुलिस से लूटी गयी इंसास भी बरामद कर ली गयी। अमन साव झारखंड में एनआईए के कई मामलों में वांटेड था।
एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि अभी जांच चल रही है। रांची से भी वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं। वहीं, घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पूरे मामले में एफएसएल की टीम मौके पर अनुसंधान कर रही है। जिस जगह पर एटीएस पर हमला हुआ है, वहां से पुलिस ने दो जिन्दा बम बरामद किये हैं। घटना के मद्देनजर पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। रामगढ़ और चैनपुर जानेवाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। मौके पर पलामू एसपी रिष्मा रमेशन समेत कई आला पुलिस अधिकारी कैम्प कर रहे है। जिन्दा बम को नष्ट करने के लिए रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
पतरातू में बीता अमन का आरम्भिक जीवन
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अमन साव का आरम्भिक जीवन पतरातू में बीता। अमन साव के पिता निरंजन साव पतरातू में दुकान चलाते थे। इंटर तक पढ़े अमन की शिक्षा पतरातू से ही हुई। अमन के दादाजी हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। एक भाई सर्विस करता है और एक भाई आकाश साहू टेरर फंडिंग मामले में न्यायिक हिरासत में है। अमन साव ने इंटर करने के बाद पतरातू में मोबाइल दुकान खोली। मोबाइल दुकान खोलने के बाद दुकानदारी के दौरान वह सुशील श्रीवास्तव गिरोह के सम्पर्क में आ गया और उसके लिए काम करने लगा। कुछ दिनों में अमन ने क्षेत्र में अपनी पकड़ बना ली और गिरोह से अलग होकर काम करने लगा। इसके बाद सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय गिरोह की दबिश बढ़ने पर अमन पूरे परिवार के साथ मतवे आ गया। मतवे में अमन के पिता ने किराने की दुकान खोल ली। अमन का नानी घर बुण्डू में है। मंगलवार को अपराह्न 12 बजे परिजनों ने बताया कि अमन के मारे जाने की सूचना सोशल मीडिया से उन्हें मिली। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।