Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब सरकारी स्कूलों में 60 दिनों का अवकाश

अब सरकारी स्कूलों में 60 दिनों का अवकाश

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के लिए वर्ष -2025 की एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी कर दी है। अवकाश तालिका सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा।

जिला स्तर पर तय होंगी पांच छुटियां

तालिका के मुताबिक अवकाश की सूची में पांच ऐसे दिन भी शामिल हैं, जो स्थानीय स्तर पर वहां के पर्व त्योहार या अन्य आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर तय किए जाएंगे। यह अवकाश तालिका आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगी। जारी अवकाश तालिका के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं, 22 मई से दो जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश

विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। चांद दिखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के अवकाश में परिवर्तन हो सकेगा। राष्ट्रीय पर्व का आयोजन स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा। अन्य कोई अवसर पर बच्चे परेड या रैली में सम्मिलित नहीं होंगे। केंद्र या विभाग के निर्देश पर कोई कार्यक्रम या समारोह होने पर उसका आयोजन शाम तीन बजे के बाद होगा।

घोषित अवकाश पर एक नजर

एक से पांच जनवरी : शीतकालीन अवकाश

14 जनवरी : मकर संक्रांति

23 जनवरी : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (रविवार)

दो फरवरी : बसंत पंचमी (रविवार)

12 फरवरी : रविदास जयंती

26 फरवरी : महाशिवरात्रि

13 मार्च : होलिका दहन

14 मार्च  होली

31 मार्च  : ईद-उल-फितर

एक अप्रैल : सरहुल

दो अप्रैल : सरहुल फुलखोंसी

छह अप्रैल : रामनवमी (रविवार)

10 अप्रैल : महावीर जयंती

14 अप्रैल : आंबेडकर जयंती

18 अप्रैल : गुड फ्राइडे

एक मई : मजदूर दिवस

12 मई : बुद्ध पूर्णिमा

22 मई-दो जून : ग्रीष्मकालीन अवकाश

सात जून : बकरीद/ईद उल जुहा

27 जून : रथ यात्रा

30 जून : हुल दिवस

छह जुलाई : मुहर्रम (रविवार)

नौ अगस्त : विश्व आदिवासी दिवस, रक्षा बंधन

15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त : जन्माष्टमी

27 अगस्त : गणेश चतुर्थी

तीन सितंबर : करमा

चार सितंबर : करमा फूलखोंसी

पांच सितंबर : मिलाद उन नबी

17 सितंबर : विश्वकर्मा पूजा

22 सितंबर : शारदीय नवरात्र, कलश स्थापन

29 सितंबर-दो अक्टूबर : दशहरा (दो अक्टूबर-गांधी जयंती)

20 अक्टूबर : दीपावली

22 अक्टूबर : गोवर्द्धन पूजा

23 अक्टूबर : भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा

27 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (सायं अर्ध्य)

28 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (प्रात: अर्ध्य)

पांच नवंबर : गुरुनानक जयंती

15 नवंबर : राज्य स्थापना दिवस

25 दिसंबर : क्रिसमस

28-31 दिसंबर : शीतकालीन अवकाश

Share this: