Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब खलीलाबाद में साबरमती एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश

अब खलीलाबाद में साबरमती एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश

Share this:

Sant Kabir Nagar news : उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के खलीलाबाद में शनिवार की सुबह रेल ट्रैक पर साइकिल रखकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई। साइकिल ट्रेन के इंजन में फंस गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना से हड़कंप मच गया। करीब 200 मीटर आगे जाकर चालक ने ट्रेन रोक कर साइकिल निकाली। इस दौरान करीब सात मिनट तक ट्रेन रुकी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर बिंदु पर की जा रही जांच

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (19410) शनिवार की सुबह गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। सुबह 6:02 बजे खलीलाबाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रेन पहुंची थी कि रेल ट्रैक पर रखी साइकिल इंजन में फंस गई। करीब 200 मीटर दूर जाकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और साइकिल को बाहर निकाला। फिर 6:09 बजे ट्रेन आगे रवाना हो गई। चालक राम सरन ने स्टेशन अधीक्षक खलीलाबाद को इसकी सूचना दी। एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सुशील कुमार सिंह के अलावा आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची। साइकिल किसकी थी और वहां कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

इस मामले में एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि

आरपीएफ, जीआरपी के साथ मौके की जांच पड़ताल में पता चला कि जिस स्थान पर ट्रेन रुकी थी, वहां पगडंडी का रास्ता है। आसपास घर बने हुए हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

Share this: