New Delhi news: हम हाईटेक जमाने में जी रहे हैं। सुविधा भोग के ऐसे-ऐसे उपकरण उपलब्ध हैं कि शरीर से काम करने की प्रवृत्ति ढीली पड़ती जा रही है। इसका असर हमारी सेहत पर भी पड़ रहा है। बेवजह तनाव हम खरीद रहे। दूसरी ओर इस हाईटेक जमाने में ऐसे-ऐसे अपराध और कुकर्म हो रहे हैं, जिससे माथा चकरा जाए। एक से एक लोग साइबर क्राइम के शिकार तो हो ही रहे हैं, अब ऐसी नौबत आ गई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी और दुष्कर्म जैसे कांडों को भी अंजाम तक पहुंचा जा रहा है। इंस्टाग्राम का प्रयोग कर श्रीनगर की एक बेटी के साथ ऐसा ही हुआ है।
हरियाणा के पानीपत का है आरोपी
मीडिया में आई रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि श्रीनगर की एक युवती को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया। फिर उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। हमारी पुलिस की तत्परता के कारण इस मामले में तत्काल कार्रवाई हुई, यह अच्छी बात है। आरोपी हरियाणा के पानीपत का निवासी है। श्रीनगर थाने से जीरो एफआईआर हरिद्वार पहुंचा। इसके बाद सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार में काम करती थी युवती
श्रीनगर की पीड़िता ने पौड़ी के एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले तक वह हरिद्वार के सिडकुल स्थित ऑटोमोबाइल में कार्यरत थी। तभी इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान रोहित राठी नाम के युवक से हुई थी। उसने भरोसा दिलाया कि वह उसे चंडीगढ़ लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलवा देगा। युवती ने उसे गूगल पे के माध्यम से कई बार पैसे भेजे। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। कुछ समय बाद नौकरी और पैसे का तकाजा करने पर आरोपी शादी का झांसा देने लगा। आरोप है कि कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता की मां ने परेशान होकर हरिद्वार थाने में शिकायत की। इसके बाद सक्रियता के साथ कार्रवाई शुरू की गई। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
की जा रही आरोपी की तलाश
एसपी पंकज गैरोला ने मीडिया को जानकारी दी है कि रोहित राठी निवासी माना रोड राजीव कालोनी समालखा पानीपत हरियाणा के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे गिरफ्तार कर सजा दिलवाने के लिए पुलिस ततपर है।