Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अब अपनी गाड़ी ड्राइव कर आप भी जा सकते हैं कोलकाता से बैंकाॅक !

अब अपनी गाड़ी ड्राइव कर आप भी जा सकते हैं कोलकाता से बैंकाॅक !

Share this:

Kolkata news : आप कोलकाता से बैंकॉक बाई रोड जाना चाहते हैं ? यदि हां, तो करिये थोड़ा और इंतजार…। वर्ष 2027 तक दोनों अंतरराष्ट्रीय शहरों के बीच परिवहन सेवा चालू हो जायेगी। फिलहाल, थाईलैंड और कोलकाता के बीच में उड़ान सेवाओं के जरिये यात्री यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा समुद्र के रास्ते भी थाईलैंड जाने की सुविधा है।

कुछ सालों के भीतर सड़क का सफर हो जाएगा आसान

सड़क खुल जाने से दोनों देशों को पर्यटन और माल ढुलाई के लिहाज से फायदा होगा। बिम्सटेक यानी ‘वे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन’ की बैठक में थाईलैंड, म्यांमार और भारत के प्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ सालों के भीतर कोलकाता और थाईलैंड के बैंकॉक रोड के बीच सफर आसान हो जायेगा।

दोनों शहरों की दूरी कितनी ?

दोनों शहरों के बीच की दूरी 2400 किलोमीटर है। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के मंत्री बिजाभट इजाराभक्ति ने कहा कि उनके देश में सड़क का एक हिस्सा बनाया गया है। म्यांमार सड़क बनने पर वे अपना हिस्सा जोड़ देंगे। कोलकाता में इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में म्यांमार के वाणिज्य मंत्री आंग टोंग वू ने कहा कि उनके देश की ओर से काम पूरा करने में तीन से चार साल लगेंगे।

इस रास्‍ते से होकर जायेगी सड़क

प्रस्तावित सड़क का अधिकांश हिस्सा भारत का हिस्सा है। यह सड़क कोहिमा, गुवाहाटी व सिलीगुड़ी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी।

Share this:

Latest Updates