Bhuvneshwar news : ओडिशा के बरगढ़ जिले के सोहेला प्रखंड निवासी एक दंपती ने जन्म के साथ ही अपने नवजात को एक व्यक्ति को दान में दे दिया। गणेश भूसागर एवं उसकी पत्नी ने यह कदम इसलिए उठाया कि उसके पांच बच्चे पूर्व से ही हैं और वह छठे को पालने में सक्षम नहीं था। पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी तक मयस्सर नहीं, ऐसे में नवजात को किसी को सौंपने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था।
17 दिनों के नवजात को अपने संरक्षण में लिया जिला शिशु सुरक्षा यूनिट ने
बच्चे को दान में दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई जिला शिशु सुरक्षा यूनिट की टीम शनिवार को गणेश के गांव खैरापाली पहुंची और 17 दिनों का हो चुके नवजात को अपने संरक्षण में ले लिया। यूनिट के अधिकारी तपन कुमार पात्र के अनुसार मामले की जांच पूरी होने तक शिशु लगभग 15 दिनों तक यूनिट के ही संरक्षण में रहेगा।
परिवार को केंद्र व राज्य संपोषित योजनाओं से जोड़ा जाएगा
गणेश और उसकी पत्नी की बातों में कितनी सच्चाई है, निर्धारित अवधि में विभिन्न बिंदुओं पर इसकी जांच होगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। आवश्यकता महसूस होने पर संबंधित परिवार को केंद्र व राज्य संपोषित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।