Odisha news, Puri news, Jagannath Puri temple, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : ओडिशा के पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार की सुबह मंगला आरती के बाद धक्कम- मुक्की में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। इनमें अधिकतर बुजुर्ग हैं। हालांकि, इस घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और सभी स्वस्थ हैं।
कार्तिक के पवित्र महीने में उमड़ रहे श्रद्धालु
मंदिर में अचानक भक्तों की भीड़ उमड़ने की खास वजह कार्तिक का पवित्र महीना है। हिन्दू धर्मावलंबी पूरे महीने खास आयोजन करते हैं। मंदिर जाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
इसी वजह से इन दिनों पुरी मंदिर में भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का पट खुला, मंदिर के अंदर जाने की जल्दी में यह घटना घटी।
जगन्नाथ मंदिर प्रशासन है चौकन्ना
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास व पुलिस अधीक्षक केवी सिंह के अनुसार बीमार श्रद्धालुओं में अधिकतर बुजुर्ग हैं। मंदिर में भीड़ थी, लेकिन कोई भगदड़ नहीं हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की कुल 15 प्लाटून यानी 450 जवान तैनात हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।