Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:43 PM

ईद पर विश्वनाथ की नगरी में बही सौहार्द की बयार, नमाजियों पर हुई पुष्पवर्षा

ईद पर विश्वनाथ की नगरी में बही सौहार्द की बयार, नमाजियों पर हुई पुष्पवर्षा

Share this:

▪︎ बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को दी ईद की शुभकामनाएं तो उन्हें गोद में उठाकर स्नेह लुटाते रहे अफसर


Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ की नगरी में सोमवार को उल्लास और भाईचारे के साथ ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। खुशनुमा पल ये रहे कि जहां प्रदेश के कुछ जिलों में हंगामे की खबर आयी, वहीं काशी में सौहार्द की बयार वही। जब मस्जिद से ईद की नमाज पढ़ कर लौट रहे लोगों पर सनातनी युवकों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसायीं। इससे आह्लादित नमाजियों ने पुष्पवर्षा करनेवाले युवकों को आगे बढ़ कर गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इससे ईद के पर्व पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ भाईचारे और खुशियों का रंग गाढ़ा दिखा। खास बात यह है कि महादेव की नगरी में मुस्लिम युवा भी सावन माह के सोमवार और महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनकी अगवानी करते हैं।
शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदत के साथ मुस्लिम बंधुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की। खुदा की बारगाह में अपने और अपने परिवार के साथ देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगने के बाद लोगों ने एक-दूसरे कोे गले लगाया। सुबह से ही लोग स्नान कर, नये कपड़े पहन और इत्र की खुशबू बिखेरते हुए नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों की ओर रवाना हो गये थे। बच्चों और युवाओं का उत्साह पर्व पर देखते बन रहा था। जिले की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे के बीच ईद की नमाज पढ़ी गयी। सबसे अंत में नयी सड़क स्थित मस्जिद लंगड़े हाफिज में ईद की नमाज अदा की गयी। इसके अलावा नगर के ईदगाह लल्लापुरा, फातमान, लोहता और चौखम्भा स्थित आलमगीर मस्जिद, ज्ञानवापी, मस्जिद खजूर वाली नयी सड़क, काशी विद्यापीठ स्थित ईदगाह में भी नमाज अदा की गयी। नमाज के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी नमाजियों को गले मिल कर ईद की बधाई दी। बच्चे पुलिस अधिकारियों को ईद की शुभकामनाएं देते रहे और अधिकारी उन्हें गोद में उठा कर स्नेह लुटाते रहे।
बधाइयां और दावतों का दौर
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां और पकवानों का आदान-प्रदान किया। बच्चों ने खिलौने और गुब्बारे खरीदे, जबकि घरों में बने स्वादिष्ट पकवानों और सेवइयों का लुत्फ उठाया गया। रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिन्तकों को दावत के लिए आमंत्रित किया गया।
ईद के इस खास मौके पर परिवार और दोस्तों के बीच ईदी का आदान-प्रदान हुआ। बहनों और बेटियों को सेवइयों, कपड़ों के साथ-साथ कुछ ने तो खास तोहफे जैसे वाहन, फ्रिज, एसी और मोबाइल भी दिये। सोशल मीडिया पर भी ईद की खुशियां छायी रहीं। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बधाई संदेशों की बौछार रही। लोग वीडियो कॉल, फोन कॉल और मैसेज के जरिये अपने-अपनों को ईद की शुभकामनाएं देते रहे।

Share this:

Latest Updates