होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विश्व हृदय दिवस पर इमेजिका ने धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों व उनके परिजनों की कि निशुल्क जांच

Camp 1

Share this:

Dhanbad News : विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य रविवार, को इमेजिका हेल्थ स्कैन एवं सहयोग ट्रस्ट के तत्वावधान में हृदय रोग से संबंधित जाँच एवं लोगों में जागरुकता के लिए के लिए समर्पित एक हार्ट केयर मोबाइल वैन को नगर आयुक्त रविराज शर्मा, आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें लोगों के कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की नि:शुल्क जाँच की जाएगी । उक्त कार्यक्रम में डॉ एम के झा के साथ  विजय कुमार डी जी एम एसबीआई,दीपक अभिषेक ए जी एम एसबीआई, डॉ के एम सिंह पीजी डिपार्टमेंट इंग्लिश,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयंती झा, डी एम कार्डियो  डॉक्टर पी के सिंह आदि मौजूदव थे।इमेजिका हेल्थ स्कैन के संचालक एवं निदेशक डॉ मिहिर कुमार झा ने बताया प्रातः 11:00 से धैया स्थित इमेजिका में धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों की जांच सुबह  से कॉलेस्ट्रॉल, रक्तचाप (BP), मधुमेह (Blood Sugar), ईसीजी किया गया।

हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलेगा कंसल्टेशन

पत्रकार एवं उनके परिजनों के लिए रियायत दर पर हृदय की जांच भी की जाएगी। उसके बाद  धनबाद बार एसोसियेशन, पुलिस संगठन , शिक्षक प्रोफेसर, बैंक कर्मी ,कोयला कर्मी  व अन्य पेशे से जुड़े लोगो की जांच होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि, “जाँच रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के व्हाट्सअप के जरिए भेज दी जाएगी। जिनकी रिपोर्ट में हृदय रोग संबंधी समस्या का पता चलेगा, उनकी सीटी एंजियोग्राफी  इमेजिका हेल्थ स्कैन में सस्ती दर पर करायी जाएगी। उसके बाद हृदय रोग विशेषज्ञ से कंसल्टेशन भी करवाया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates