होम

वीडियो

वेब स्टोरी

OTP और KYC फ्रॉड से लगातार रहिए सतर्क, नहीं तो लेने के पड़ जाएंगे देने…

IMG 20240924 WA0052

Share this:

New Delhi news : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है वैसे-वैसे फ्रॉड के नए-नए तरीके भी याद किया जा रहे हैं आजकल ओटीपी और केवाईसी के नाम से फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए इस फ्रॉड से बचाना है तो आपको लगातार सत्र करना पड़ेगा नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे। खासकर फेस्टिव सीजन में, क्योंकि इस सीजन में ठग ज्यादा एक्टिव रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। ओटीपी और केवाईसी फ्रॉड से खुद को सेफ रखने के लिए आपको कुछ बुनियादी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

OTP : इन बातों पर रखें ध्यान 

ओटीपी फ्रॉड्स में बहुत लोग फंस रहे हैं वह भी सिर्फ छोटी सी गलती के कारण, अगर आप इससे खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।  टोल फ्री नंबर पर भरोसा न करें। क्योंकि कई बार ऐसे नंबर से कॉल आते हैं, इन पर कॉल करने वाला खुद को बैंक या किसी और सरकारी संस्था से जुड़ा बताता है।

किसी के साथ भी ओटीटी और सीवीवी डिटेल ने शेयर करें, खासकर जो खुद को बैंक से जुड़ा हुआ बताए। कॉल पर भरोसा करने पर पहले उस नंबर की विश्वसनियता को जरूर चेक कर लें। जिससे फ्रॉड के चांस कम रहें। 

अगर कोई फेस्टिव सेल में कैशबैक या रिवॉर्ड का लालच दे और ओटीपी मांगे तो ऐसा न करें। 

KYC को लेकर इस तरह करें बचाव 

बैंक की ओर से केवाईसी पूरा करने के लिए कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं मांगी जाती है। किसी ग्राहक को KYC प्रोसेस पूरा करवाना होता है। उसे बैंक ही जाना पड़ता है। इसलिए आपको कभी अपनी पर्सनल डिटेल यहां शेयर नहीं करनी चाहिए। मेल और मैसेज को अच्छे से चेक करें, क्योंकि फर्जी और फेक मैसेज में कई स्पैलिंग गलत लिखी होती हैं। वॉट्सऐप आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates