Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर कैमरून में फंसे झारखण्ड के 47 प्रवासी श्रमिकों में से 11 श्रमिकों की सुरक्षित वापसी हो गयी। सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। शेष बचे 36 श्रमिकों की वापसी भी सुनिश्चित की जा रही है।
यह है मामला
मालूम हो कि सेंट्रल अफ्रीका के कैमरून के M/s Transrail Lighting Limited में कार्यरत झारखण्ड के हजारीबाग, बोकारो एवं गिरिडीह जिला के 47 श्रमिकों के वेतन भुगतान और कम्पनी द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किये जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को प्राप्त हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रमिकों और सम्बन्धित कम्पनी से सम्पर्क कर मामले का सत्यापन किया। मामले के सत्यापन के उपरांत श्रम सचिव मुकेश कुमार एवं कमिश्नर संजीव कुमार बेसरा के निर्देशानुसार सम्बन्धित जिलों के श्रम अधीक्षकों ने नियोजकों/नियोक्ताओं और बिचौलियों (मिडिलमैन) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी और फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी।
श्रमिकों के पारिश्रमिक का हुआ भुगतान
कंट्रोल रूम की टीम ने लगातार ई-मेल और फोन के माध्यम से अधिकारियों, कम्पनी एवं श्रमिकों से सम्पर्क करते हुए श्रमिकों का कुल 39,77,743 बकाया रुपये का भुगतान कराया है। इसके बाद 27 दिसम्बर 2024 को 47 श्रमिकों में से 11 श्रमिकों के पहले समूह की कैमरून से भारत के लिए सुरक्षित वापसी हुई। झारखण्ड पहुंचने पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों का स्वागत बिरसा हवाई अड्डे पर किया।