Sambalpur news : संबलपुर जिला के रेंगाली थाना क्षेत्र में वाहन जांच की तलाशी के दौरान आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र से झारखंड की राजधानी रांची की ओर जाती डस्टर गाड़ी की तलाशी के दौरान डेढ़ क्विंटल से अधिक चांदी के गहने और कुछ मूर्तियां मिली है। आबकारी टीम ने जीएसटी टीम को सूचित करते हुए इस मामले को सौंप दिया है।
सीट के तहखाने से हुई बरामदगी, तीन गिरफ्तार
बहरहाल, जीएसटी की टीम ने इस मामले में डस्टर गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, आबकारी की टीम गांजा तस्करी को लेकर संबलपुर- राउरकेला बीजू एक्सप्रेस वे पर स्थित रेंगाली थाना अंतर्गत में गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान संबलपुर की ओर से आती महाराष्ट्र की नंबर प्लेट वाली एक डस्टर गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के पिछले सीट पर बने एक विशेष तहखाने से चांदी के गहनों से भर्ती कई पैकेट मिले।
आबकारी टीम का दावा, रांची ले जानी की थी तैयारी
बताया गया कि चांदी के यह गहने और मूर्ति झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन जीएसटी टीम की ओर से इस बारे में अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। चर्चा है कि इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़ सकते हैं। बहरहाल मामले की पड़ताल जारी है।