Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 9:57 PM

पैक्स चुनाव: सौर बाजार में दूसरे दिन 27 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

पैक्स चुनाव: सौर बाजार में दूसरे दिन 27 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

Share this:

Saharsa news : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पैक्स चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 27 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा। अध्यक्ष पद के लिए 27 जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 97 नामांकन हुआ। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में बने काउंटर पर पहुंचकर अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।गहमागहमी के बीच पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए सौर बाजार प्रखंड में दूसरे दिन दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

IMG 20241120 WA0010 1

समर्थकों की रही भीड़

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चंदौर पश्चिमी पंचायत से सुरेन्द्र यादव, सहुरिया पूर्वी से अजय कुमार, नादो पंचायत से दशरथ यादव, सहुरिया पश्चिमी से संतोष कुमार उर्फ गब्बर यादव, रौता खेम से कुलेन्द प्रसाद यादव, रौता से रोहित कुमार, रामपुर पंचायत से शंभू यादव, गम्हरिया पंचायत से मंटू साह, अजगैवा पंचायत से मुकुन्द कुमार समेत 27 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ रही।

IMG 20241120 WA0011 1

पूरी तरह मुस्तैद नजर आएं पुलिस बल के जवान

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे थे। पुलिस बल के जवान नामांकन स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आएं।

बनाए गए थे छह काउंटर

प्रत्याशियों को ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए 6 अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। सभी काउंटर पर कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने काम को निष्पादित कर रहे थे। बीडीओ नेहा कुमारी और सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल पूरी तरह निर्वाचन काम को निपटाने में जुटे थे।

Share this:

Latest Updates