Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:14 AM

पद्मश्री बलबीर दत्त पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित 

पद्मश्री बलबीर दत्त पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित 

Share this:

Ranchi news : द टाइम्स ऑफ इंडिया ने झारखंड में ‘टाइम्स बिजनेस अवार्ड्स 2025’ के पहले संस्करण के तहत वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री बलबीर दत्त को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने 17 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में ‘टाइम्स बिजनेस अवार्ड्स 2025’ के पहले संस्करण का आयोजन किया।समारोह में सेलिब्रिटी अतिथि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हाथों बलबीर दत्त को यह सम्मान मिला। झारखंड की पत्रकारिता में दत्त की पहचान भीष्म पितामह के रूप में है। बलबीर दत्त राज्य के पहले पत्रकार हैं, जिन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। वह हिन्दी दैनिक देश प्राण के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह कई पुस्तकों के लेखक भी हैं। दत्त पिछले 62 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं।

उद्यमियों और संगठनों को भी सम्मानित किया गया

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में उन व्यावसायिक नेताओं, उद्यमियों और संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम नवाचार, उत्कृष्टता और सफलता का जश्न मनाने के लिए समर्पित था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त ने राज्य के संसाधनों का सामूहिक उपयोग और एकता पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि यह द टाइम्स ऑफ इंडिया की 16 वर्षों से चली आ रही प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य विनिर्माण, निर्यात, कॉरपोरेट, शिक्षा, रिटेल, आतिथ्य, रियल एस्टेट, खाद्य उद्योग सहित 36 श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानना और पुरस्कृत करना है। इस कार्यक्रम ने उन नेताओं को उजागर किया, जिन्होंने राज्य की प्रगति और आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पुरस्कारों के परिणाम एक स्वतंत्र शोध एजेंसी, अवांस फील्ड एंड ब्रांड साल्यूशन एलएलपी द्वारा किए गए शोध पर आधारित हैं। यह विश्लेषण प्रतिभागियों द्वारा प्रदान किये गये तथ्यों और धारणा आधारित डेटा के आधार पर तैयार किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार, पत्रकार कौशल किशोर जायसवाल और पर्यावरणविद् नंदिनी गुप्ता मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates