Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

दर्दनाक : राज्य में दो सड़क हादसे, सात की मौत

दर्दनाक : राज्य में दो सड़क हादसे, सात की मौत

Share this:

डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की गई जान, महाकुंभ से लौट रहा था नायब रिसालदर का परिवार

Varanasi news :  वाराणसी में नायब रिसालदर की कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में नायब रिसालदर और उनकी 22 वर्षीय बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ये घटना छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे का है। जहां शनिवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही कार खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में में झारखंड के धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी सेना में नायब रिसालदर 45 शिवजी सिंह, उनकी बेटी 22 वर्षीय सोनम सिंह, चचेरे भाई 42 वर्षीय अजय सिंह उर्फ राजू की मौत हो गई, जबकि पत्नी 43 वर्षीय नीरा सिंह, मां 65 वर्षीय अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

शिवजी सिंह परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। वहां से स्नान के बाद सभी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आ रहे थे। छोटी खजुरी स्थित हाईवे पर गाड़ी चला रहे युवक को झपकी आ गई, जिससे कार हाईवे किनारे खड़े एक डंपर में घुस गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने शिवजी सिंह, बेटी सोनम सिंह, अजय सिंह उर्फ राजू को मृत घोषित कर दिया। मां अलका सिंह, पत्नी मीरा सिंह का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

शाहजहांपुर: ट्रक की टक्कर, कार सवार 4 युवक मरे

शादी से लौटते वक्त भयानक हादसा, दो की हालत गंभीर

Shahjahanpur news :  शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के महुआ कटियाली ग्राम में शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस आ रहे चार युवकों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। कार में ही बैठे दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अल्लाहगंज प्रभारी के अनुसार सभी युवक शराब के नशे में थे। ट्रक की गलत दिशा में जाने की वजह से हादसा हुआ।

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक दुकानदार ने बातचीत में बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां सड़क पर जब पहुंचा तो भयंकर दुर्घटना हुई थी। उसने तत्काल स्थानीय लोगों को सूचना दी। उसके बाद थाना अल्लाहगंज पुलिस को भी सूचना दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के आसपास खड़ी पीआरवी एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे चारों युवकों के शवों को बाहर निकलवाया।

कार में सवार दो अन्य युवकों की सांसे चल रही थी। जहां पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर उनका मेडिकल कॉलेज भर्ती करावाया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद थाना प्रभारी अल्लाहगंज संजय राजपूत ने बताया कि एक स्थानीय दुकानदार के द्वारा पीआरबी एवं पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो चारों युवकों की मौत हो चुकी थी। उनके शव कार में फंसे हुए थे। गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकला गया। दो अन्य युवकों की सांसे चल रही थी। उनका मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। चारों मृतक अल्लाहगंज और जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

Share this:

Latest Updates