Mumbai news : बीड जिले में स्थित अर्धमसला गांव की मस्जिद में रविवार को तड़के विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गयी। इस विस्फोट में सिर्फ फर्श और आसपास कुछ दरारें आ गयी हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।
घटना रविवार को तड़के करीब 04 बजे की है। मस्जिद में जिलेटिन विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गयी। विस्फोट के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और घटना की तत्काल जांच की मांग की। विस्फोट की सूचना मिलन पर बम का पता लगानेवाली टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ बीड पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए संभाजी नगर डिवीजन के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीरेंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील नागरिकों से की है।