Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री कूदे, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्री कूदे, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

Share this:



40 घायल, कई गंभीर, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका


Jalgaon news, Maharashtra news :  महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम लगभग पौने पांच बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे यात्रियों को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।


घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर


सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया कि भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है। गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।


घायलों को तीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है


जलगांव जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि इस घटना में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 7 से 8 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जलगांव से भाजपा सांसद स्मिता वाघ ने बताया है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, विशेषकर इसलिए कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचेंगे। जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं।


लखनऊ का हेल्पलाइन नंबर


इधर लखनऊ में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने हेल्पलाइन नम्बर (8957409292) जारी किया है। सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल निला ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा- घटना अफवाह के कारण हुई। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और मृतकों की पहचान की जा रही है।


सीएम योगी दुखी


पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Share this: