Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Hilliard, Ohio
🗓️ Mon, Mar 10, 2025 🕒 6:12 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को देखने को लोग हुए बेकाबू, कई घायल

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को देखने को लोग हुए बेकाबू, कई घायल

Share this:

हाकी लीग चैंपियनशिप के समापन समारोह में अभिनेत्री के दीदार की चाहत में उमड़े लोग, स्टेडियम का गेट टूटा, पुलिस ने लाठियां भांजी, दर्जनों घायल

Rourkela news, Odisha news : उड़ीसा के राउरकेला स्थित बीजू पटनायक हाकी स्टेडियम में रविवार को आयोजित हाकी इंडिया पुरुष लीग के समापन समारोह का रंग तब फीका पड़ गया, जब बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब बेकाबू हो गया। भीड़ के दबाव के कारण स्टेडियम का गेट टूट गया। इस बीच दर्जनों दर्शक दीवार फांदकर स्टेडियम में पहुंचने का प्रयास करने लगे। इधर, हजारों की संख्या में स्टेडियम परिसर में जमा दर्शकों की बेचैनी प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर भगदड़ में बदल गई। नतीजतन पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस अफरातफरी में दर्जनों लोग घायल हो गए।  

सारा अली खान को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई

हॉकी स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान देश-विदेश की नामचीन टीमें हाकी के रोमांच से दर्शकों को सराबोर कर रही थीं। लीग के अंतिम दिन बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के आगमन ने उत्साह को और बढ़ा दिया था। सारा के दीदार की चाह में हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम की ओर उमड़ पड़े। हालांकि, किसी ने भीड़ के इस असाधारण प्रवाह का अनुमान नहीं लगाया था। देखते ही देखते स्टेडियम परिसर जनसागर में बदल गया। स्टेडियम में बैठने की क्षमता पूरी हो चुकी थी, लेकिन भीड़ का रेला लगातार बढ़ता ही जा रहा था। प्रशासन को अंततः स्टेडियम के सभी गेट बंद करने पड़े। यह निर्णय भीड़ के गुस्से का कारण बन गया।

Share this:

Latest Updates