लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट, पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था
Seoul South Korea news: साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। 179 शव बरामद किए जा चुके हैं। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया है। बाकी 2 यात्रियों के भी मारे जाने की आशंका जताई गई है। मरने वालों में 83 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। 11 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। विमान हादसा भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 5:37 बजे हुआ। बैंकॉक से आ रहा प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से विमान के पहिए नहीं खुले। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिए गए। सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।
इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई
इमरजेंसी में विमान की बेली लैंडिंग कराई गई। इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकराती है। इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया। उसमें धमाके के साथ आग लग गई। हादसे के पहले मुआन एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से प्लेन से पक्षी टकराने का अलर्ट भेजा गया था। प्लेन के लैंडिंग गियर में खराबी की एक वजह यह भी हो सकती है।
जेजू एयरलाइन का जो प्लेन क्रैश हुआ है, वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था। प्लेन ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की। पहली बार में लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से प्लेन लैंड नहीं हो पाया था। इसके बाद प्लेन ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया था। पायलट ने दूसरी बार प्लेन को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग (बॉडी के बल) कराने का फैसला किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक प्लेन के विंग से पक्षी के टकराने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से लैंडिग गियर खराब हुआ और लैंड करते वक्त खुल नहीं पाया। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक विमान पिछले 15 साल से ऑपरेशनल था। ये विमान पहले कभी दुर्घटनाग्रस्त भी नहीं हुआ है।
43 मिनट में आग पर काबू
मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग को बुझाने में 43 मिनट का वक्त लगा। तब तक प्लेन खाक हो चुका था।
दो क्रू मेंबर जिंदा
प्लेन में सवार यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई और 2 थाईलैंड के नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदा बचे दोनों लोग क्रू मेंबर्स हैं।
जेजू एयर ने माफी मांगी
जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने हादसे पर दुख जताते हुए लोगों से माफी मांगी है। किम ने कहा है कि हादसे के पीछे का कारण जो भी है, मैं बतौर सीईओ पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
काला दिसंबर : 6 हादसों में 234 लोगों की मौत
1.साल 2024 का दिसंबर विमान यात्रियों के लिए ‘काला महीना’ साबित हुआ। इस महीने दुनिया भर में कुल 6 विमान हादसे हुए, जिनमें 234 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े वाकई डराने वाले हैं और हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
2. साउथ कोरिया हादसे से पहले कजाखस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई।
3. ब्राजील के दक्षिणी शहर ग्रामाडो के शहरी केंद्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। 17 से अधिक लोग घायल हुए थे।
4.पापुआ न्यू गिनी में नॉर्थ कोस्ट एविएशन की ओर से संचालित बीएन-2बी-26 आइलैंडर 22 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।
5.अर्जेंटीना में सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर बीडी-100-1ए10 चैलेंजर 300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट मारे गए।
6.17 दिसंबर को 208बी ग्रैंड कारवां हवाई के होनोलूलू में इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई।