New Delhi news : होली के रंगों में सराबोर हो जाइए। मस्ती के साथ खूब खेलिए होली। लेकिन, ध्यान रहे ऐसा रंग न लगे जो केमिकल युक्त हो और स्किन को हानि पहुंचे। हर्बल रंग से होली खेलने ज्यादा प्राकृतिक है। हां, अगर किसी ने केमिकल युक्त रंग लगा दिया तो तुरंत उसका खराब प्रभाव न पड़े, इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। हम देखते हैं कि केमिकल रंग लगा देने के बाद बार-बार रगड़ने से भी रंग नहीं छूटता है और हमारी त्वचा इससे खराब हो जाती है। ऐसी स्थिति में एक देसी नुस्खा के माध्यम से आप ऐसे रंग को भी छुड़ा सकते या सकती हैं,जो छुटने वाला नहीं होता है। दालों की मदद से आप आसानी से इस प्रकार के रंग को छुड़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से यह काम कर सकते हैं।
इस प्रकार खुद बनाएं यह पेस्ट
होली के रंगों को हटाने और स्किन को नम करने के लिए किचन में रखी दालें इस प्रकार आपकी मदद कर सकती हैं। सबसे पहले आप एक बड़ा चम्मच उड़द दाल, एक बड़ा चम्मच लाल मसूर दाल लें और इस मिश्रण को गुनगुने पानी में रातभर के लिए भिगो दें। अब इसे हल्का दरदरा पीस लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच कैलामाइन पाउडर, दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल मिक्स करें। आप एक बेहतरीन होममेड पोस्ट होली बॉडी स्क्रब बनकर तैयार है। धीरे-धीरे इसका प्रयोग रंग पर करने के साथ ही रंग उतरना शुरू हो जाता है और स्किन को भी कुछ नुकसान नहीं पहुंचता है।
इस पेस्ट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सबसे पहले एक बड़ा चम्मच बेसन, दो बड़े चम्मच चावल, दो बड़े चम्मच चोकर, दो बड़े चम्मच चंदन पाउडर, एक बड़ा चम्मच ताजा क्रीम, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और दो बड़े चम्मच संतरे का रस लें। कुछ खसखस और थोड़ा हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। रंग छुड़ाने वाला पेस्ट आपके लिए तैयार है। नहाते समय इसे अपने पूरे शरीर और चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद स्किन का मसाज करते हुए इसे हटाकर पानी से धो लें। सारा रंग उतर जाएगा।