New Delhi news : होली है तो रंगों की बौछार होगी ही। अबीर गुलाल तो उड़ेंगे ही। अगर ऐसा नहीं हो तो होली का मजा कैसा। बेशक होली का मजा लीजिए। एक दूसरे पर रंग-गुलाल उडेलिए और मस्ती में डूब जाइए। मगर, कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है। आज के समय में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार लोग अपने पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे रहते हैं। इनका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से बराबर करते रहते हैं। लेकिन, होली खेलते समय अगर आप इन्हें पास रखेंगे तो इनमें खराबी आ सकती है। यह काम करने लायक नहीं रह जाएंगे। इसलिए जब कभी भी आप होली खेलें अपने पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, टैब आदि को दूर रखें तो बेहतर है।
वाटर रेसिस्टेंट उपकरण नहीं है तो और दें ध्यान
विशेषज्ञ बताते हैं कि पानी और रंग पड़ने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकते हैं। ऐसे में इन डिवाइस का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है। यदि वे IP67 या IP68 जैसे वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग वाले नहीं हैं, तो इन्हें जरूर होली के समय पानी और रंगों से दूर रखना चाहिए। होली के रंगों में मौजूद रसायन भी स्मार्टफोन के लेंस और स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इस प्रकार आ सकती है खराबी
पानी और रंग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आंतरिक सर्किट खराब हो सकते हैं।पानी से कैमरा भी खराब हो सकता है, खासकर यदि यह DSLR या मिररलेस कैमरा है।
पानी से कैमरे के लेंस और सेंसर को नुकसान हो सकता है। पानी से ऑडियो उपकरण खराब हो सकते हैं, खासकर यदि वे पानी-रोधी नहीं हैं। पानी से पावर बैंक, चार्जर, और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण खराब हो सकते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा हो सकता है।
बचाव के लिए करना चाहिए यह उपाय
होली खेलने के बाद यदि डिवाइस पर पानी लग जाता है, तो उसे तुरंत सुखा दें। यह भी ध्यान रखें कि होली के रंगों में मौजूद रसायन त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। होली खेलते समय सुरक्षात्मक चश्मा और दस्ताने पहनना महत्वपूर्ण है। इस प्रकार आप होली खेलते समय खुद को और अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बचाकर रख सकते हैं।