New Delhi News: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल बनाए जाने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मृति स्थल के साथ लगते प्लॉट को आवंटित किया है। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के जवाब का इंतजार कर रही है। सरकार ने स्मृति स्थल के लिए 25 लाख रुपये भी आवंटन किये हैं।
केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने इससे पहले मनमोहन सिंह के परिवार को इस निर्णय से अवगत कराया और उनसे अनुरोध किया कि वह एक ट्रस्ट तैयार करें ताकि जमीन का आवंटन हो सके। जनवरी में सरकारी अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल का दौरा किया। सिंह के परिवार को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई नहीं पहुंचा।
यमुना नदी के किनारे स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पूर्व में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहे दिवंग्त नेताओं के स्मृति स्थल के तौर पर तय है। वर्तमान में यहां पर अटल बिहारी वाजपेई, पीवी नरसिम्हा राव, चंद्रशेखर और आईके गुजराल के स्मारक हैं। बाकी बचे दो प्लॉट मनमोहन सिंह और प्रणब मुखर्जी के लिए तय किए गए हैं।
मनमोहन सिंह के स्मृति स्थल के लिए प्लॉट तय, परिवार की अनुमति का इंतजार
Share this:
Share this: