Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पीएम-बीजेपी ने ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ के मंत्र के साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बदला : जेपी नड्डा

पीएम-बीजेपी ने ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ के मंत्र के साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बदला : जेपी नड्डा

Share this:

New Delhi news : जन औषधि दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएम-बीजेपी) ने ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ के मंत्र के साथ स्वास्थ्य सेवा को बदल दिया है। इससे सभी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती दवाइयां सुनिश्चित हुई हैं। इस योजना से 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। इसके तहत 2,047 दवाइयां और 300 सर्जिकल आइटम शामिल हैं, जो विभिन्न चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करते हैं। मुफ़्त दवा योजनाओं के विपरीत, पीएम-बीजेपी सख्त गुणवत्ता जांच, प्रतिस्पर्धी खरीद और पीएमबीआई (भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो) द्वारा प्रबंधित एक मजबूत आपूर्ति शृंखला के माध्यम से स्थिरता बनाये रखती है।

नड्डा ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उद्यमशीलता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में एससी एवं एसटी समुदायों, महिलाओं और व्यवसायों के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान किये जाते हैं। भारत से आगे बढ़ते हुए मॉरीशस में पहला विदेशी जन औषधि केन्द्र शुरू किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2027 तक 25,000 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जन औषधि केन्द्रों पर जायें और इसका लाभ उठायें। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे जन औषधि दवाओं से लाभ के अनुभव को दूसरों के साथ साझा करें।

हर साल 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ायी जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 01 से 07 मार्च तक पूरे देश में सप्ताहभर के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

Share this:

Latest Updates