Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लाइसेंस के बिना इवेंट करनेवालों के ख़िलाफ़ पुलिस और पीपीएल की ज़बरदस्त कार्रवाई 

लाइसेंस के बिना इवेंट करनेवालों के ख़िलाफ़ पुलिस और पीपीएल की ज़बरदस्त कार्रवाई 

Share this:

कनॉट प्लेस और खान मार्किट के कई लाउंज बारों की हुई सघन चेकिंग 

New Delhi news  : अब बिना लाइसेंस लिये संगीत का धड़ल्ले से इस्तेमाल करनेवाले लाउंज बार और डीजे संचालकों व अन्य कमर्शियल प्रतिष्ठानों की खैर नहीं। फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) एक संस्था है, जो कि लगभग 450 म्यूजिक कम्पनियों, जिनमें टी-सीरीज, सारेगामा, वीनस, सोनी, यूनिवर्सल, स्पीड रिकार्ड्स, वार्नर म्यूजिक, सोनोटेक, टाइम्स म्यूजिक जैसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बड़ी कम्पनियां शामिल हैं। 

कॉपीराइट एक्ट के तहत पीपीएल के पास यह अधिकार है कि अगर कोई उनकी मेम्बर कम्पनियों का संगीत बिना अनुमति के व्यावसायिक स्थल पर चलाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं।

इसी सिलसिले में पीपीएल के अधिकारी धर्मेन्द्र कपूर ने गैर-कानूनी तरीके से पीपीएल की मेम्बर कम्पनियों का नव वर्ष व अन्य आयोजनों पर म्यूजिक चलानेवाले लाउंज बारों के बारे में कनॉट प्लेस और खान मार्किट के एसीपी, दिल्ली पुलिस के समक्ष अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और पीपीएल की टीम ने कई लाउंज बारों की चेकिंग की, जिन पर कि कॉपीराइट कानून के तहत कार्रवाई जारी है।

IMG 20241228 WA0008 1

किसी भी कमर्शियल प्लेस ; जैसे होटल, लाउंज बार, रेस्टोरेंट, बार, नाइट क्लब, मॉल्स, डीजे आदि पर संगीत का व्यावसायिक इस्तेमाल करनेवालों को कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस/एनओसी लेना अनिवार्य है। लेकिन, कुछ लोग गैर-कानूनी तरीके से संगीत का कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि म्यूजिक कम्पनियों, गायको आदि को रॉयल्टी का नुकसान तो होता ही है ; साथ ही सरकार को भी टैक्स के रूप में मिलनेवाले करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। कॉपीराइट एक्ट का उलंघन ग़ैर ज़मानती व संघेय अपराध है, जिसमें की 03 साल तक की सजा व भारी जुर्माने का प्रावधान है। 

यह पहली बार है कि जब पुलिस और पीपीएल की टीम ने कनाट प्लेस और खान मार्किट की नामी-गिरामी 12 लाउंज बारों पर एक साथ कार्रवाई की है। नये साल व पूरे साल बिना लाइसेंस के पीपीएल म्यूजिक चलानेवाले 162 होटलों और बारों को भी नोटिस जारी की गयी हैं, जिनमें काफी लोगों की रिकॉर्डिंग भी की गयी है, जिन पर अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गयी है। पीपीएल के स्टेट हेड परवीन शर्मा व अन्य अधिकारी दानिश, मनोज डुक्लान, अजीत चौहान, शिवेन्द्र और पुलिस की टीम द्वारा की गयी इस बड़ी कार्रवाई से होटलों और बारों में हड़कम्प मच गया है।

Share this: