Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 

Share this:

Giridih news : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गुरुवार को पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय से पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपितों में अदालत अंसारी, समीर अंसारी और शमशुद अंसारी शामिल है।

प्रतिबिम्ब पोर्टल से एसपी को मिली सूचना

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फुरसोडीह में कुछ शातिर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं।

सूचना के बाद साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खां के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने स्तर पर पहुंच कर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के जरिये गर्भवती महिलाओं का नम्बर प्राप्त कर मातृत्व लाभ दिलाने के नाम पर और एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर ठगी करता था।

अपराधियों ने स्वीकार किया अपना अपराध

बताया गया कि सभी ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपिताें के पास से चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड भी बरामद किये हैं। टीम में साइबर डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी विजय कुमार, पुनीत कुमार, गौतम कुमार, गजेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, फिरोज आलम एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Share this:

Latest Updates