Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:57 AM

पुलिस ने 60 लाख का स्प्रिट और शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 60 लाख का स्प्रिट और शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Share this:


Palamu News : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बिहार सीमा से सटे महुवरी गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। यहां से टीम ने 45 लाख रुपये कीमत का 22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया है। साथ ही 15 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब भी जब्त की है।
पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मकान मालिक महुवरी के धीरज सिंह और बिहार के समस्तीपुर बिहार के राजा कुमार पांडेय के रूप में हुई है। बिहार के कुटुम्बा थाना के करमडीह के संतोष कुमार की भी मामले में संलिप्तता सामने आयी है।

टीम ने यहां से 550 गैलन स्प्रिट बरामद किया
पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने मंगलवार को बताया कि शराब फैक्ट्री एक नवनिर्मित मकान में चल रही थी। यह मकान धीरज सिंह का बताया जा रहा है। सोमवार रात से सुबह तक की गयी कार्रवाई में टीम ने यहां से 550 गैलन स्प्रिट बरामद किया। पास के एक अन्य घर से दो पिकअप में लदी 150 पेटी नकली अंग्रेजी शराब भी मिली। स्प्रिट हाइवा में भरे हुए थे।
जब्त की गयी शराब में आरएस का फुल और हाफ, आईबी और रम जैसे ब्रांड शामिल हैं। एक गैलन में 40 लीटर स्प्रिट होता है, जिसकी कीमत लगभग 08 हजार रुपये है। जानकारी के अनुसार, यह अवैध धंधा पिछले दो साल से लोकेशन बदल-बदल कर चल रहा था। बरामद स्प्रिट और शराब की कीमत लगभग 60 लाख से अधिक होगी। उत्पाद विभाग की टीम अब जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब कहां-कहां सप्लाई की जाती थी। छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, एसआई अमीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, एएसआई संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Share this:

Latest Updates