Mumbai News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इसी अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने दो दिन पहले ही सैफ के घर में काम करने आए बढ़ई से भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सैफ के घर में कुछ दिन पहले ही लकड़ी का काम हुआ था। यहां से हमें ठेकेदार का नंबर मिला और उसने हमें बढ़ई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाद में पूछताछ के लिए उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बढ़ई की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई। उसे पूछताछ के लिए अज्ञात जगह इसलिए भी ले जाया गया, क्योंकि उसका हुलिया सीसीटीवी में दिखे शख्स से मिलता जुलता था। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बढ़ई को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। सख्ती के साथ पूछताछ करने के बाद भी उसका इस पूरे मामले से कोई कनेक्शन निकल कर सामने नहीं आया।
“अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है“
पुलिस अधिकारियों ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हमलावर का पता लगाने के लिए और उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 30 से अधिक टीमें काम पर लगी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच अनुमानित है।
मंत्री ने कहा; खान पर हुए हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था
महाराष्ट्र सीएम ने इस मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले के बारे में पुलिस जांच जारी है। उन्हें कई अहम सुराग मिले हैं और मुझे उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही अपराधी का पता लगा लेगी। इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे का मकसद लूटपाट था। मंत्री ने स्पष्ट किया कि खान पर हुए हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था।