Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेरठ के भाजपा नेता के कैसिनो में पुलिस का छापा, एक लाख एंट्री फीस, विदेशी मॉडल दे रही थीं सर्विस

मेरठ के भाजपा नेता के कैसिनो में पुलिस का छापा, एक लाख एंट्री फीस, विदेशी मॉडल दे रही थीं सर्विस

Share this:

Merath news, UP news :  भाजपा नेता के होटल में हाईफाई कैसिनो चलता मिला है। यहां सौ से ज्यादा टेबल लगाकर दिल्ली मुंबई से आईं विदेश मॉडल्स के साथ लाखों का वारा-न्यारा हो रहा था। आधी रात के बाद करीब एक बजे एसपी सिटी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 1.5 करोड़ कॉइन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा, छह युवतियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ज्यादातर रसूखदार हैं। नवीन अरोड़ा बीजेपी महानगर के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार इस मामले में गैम्बलिंग एक्ट समेत बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन तरडा को किसी ने होटल हारमनी इन में कैसीनो चलाने की सूचना दी थी। बातया था कि इसमें दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग दांव लगाने आते हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि होटल में ग्राहकों की एंट्री फीस एक लाख रुपए रखी गई है। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदारों को भी शामिल किया गया।

जैसे ही पुलिस टीम हारमनी इन होटल के फर्स्‍ट फ्लोर पर पहुंची, तो वहां दिल्ली और मुंबई की मॉडल्स कैसीनो चला रही थीं। यहां अर्द्धनग्न अवस्था में मॉडल्स डांस करती भी देखी गईं।

बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस के छापे की सूचना लीक कर दी गई थी। इससे होटल में अंधेरा कर दिया गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर काफी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार लोगों की पहचान कर रही है। स्थानीय नौचंदी थाने की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे छापे से दूर रखा गया था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस के पास इस होटल में कैसीनो खेलने वाले 200 से ज्यादा लोगों का डाटा हाथ आया है। इन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं, इनके नाम और पते समेत मोबाइल नंबर मिल चुके हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली है। इन सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को दिया गया है, ताकि सारी जानकारी मिल सके।

Share this: