Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 4:41 AM

झारखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों पर सख्त निगरानी के निर्देश

झारखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, त्योहारों पर सख्त निगरानी के निर्देश

Share this:


Ranchi News: झारखंड पुलिस ने आगामी त्योहारों ; यथा ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। इस सम्बन्ध में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को आदेश जारी किया।
जारी आदेश के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में ही सम्बन्धित एसपी, कमांडेंट, डीआईजी और आईजी की अनुमति से अवकाश दिया जायेगा।
झारखंड के सात जिले साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील
झारखंड के सात जिले साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील हैं। इनमें रांची, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, पलामू जिला शामिल हैं। इन जिलों पर पुलिस की विशेष नजर है।
माहौल बिगाड़नेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
इससे पूर्व गत बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डीजीपी ने ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान माहौल बिगाड़नेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। इस बैठक में जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी तथा एसपी शामिल हुए थे। डीजीपी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये थे। साथ ही, असामाजिक तत्त्वों और उपद्रवियों पर निगरानी रखने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने को भी कहा था। डीजीपी ने जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, धार्मिक स्थलों और जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, जिन जिलों में पहले साम्प्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी अफवाह के फैलने पर तुरन्त उसका सत्यापन करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था।

Share this:

Latest Updates