Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 17, 2025 🕒 10:50 PM

लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी ने समां बांधा

लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी ने समां बांधा

Share this:

Dhanbad News : मुरली नगर बीसीसीएल टाउनशिप में भगवती जागरण का उद्घाटन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में युवा नेता दिलीप सिंह,अमित सिंह और पूजा कमेटी के सभी सदस्य उद्घाटन में सम्मिलित थे। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को भी हमारे धार्मिक संस्कारों, अनुष्ठानो का आवश्यक रूप से ज्ञान देना होगा तभी सुसंस्कारिक नैतिक ईमानदार समाज की परिकल्पना होगी।अन्यथा नई पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर विमुख हो सकती है। जागरण में लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी, गायिका सिमरण एवं  संगीत मंडली के  की ओर से माता के कर्णप्रिय  भजनों की एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी गई। रात भर भगवती भजनों पर श्रोता झूमते रहे और  जय माता दी का  जयकारा लगाते रहे।जागरण में एलबी यादव, रमेश राम, रामवृक्ष साव,धनंजय सिंह, अजय सिंह, बंटी राय, विवेक सिंह, राजेश राम  समेत सैकड़ों श्रोता  उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates