Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सहरसा में गणतंत्र दिवस पर निकली प्रभातफेरी, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

सहरसा में गणतंत्र दिवस पर निकली प्रभातफेरी, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

Share this:

Saur bajar, Saharsa news: जिले में गणतंत्र दिवस  पर विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में  झांकी, भाषण, नृत्य संगीत समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रखंड अंतर्गत सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित शांति पब्लिक स्कूल दानचकला की ओर से प्राचार्य राजदीप कुमार के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकली।

वहीं भारत माता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की भी झांकी सजाई गई थी, जो आकर्षण का केंद्र रहा। डीएल कालेज बैजनाथपुर, ब्रिलिएण्ट कोचिंग सेंटर+2 सौर बाजार, मॉडर्न क्रिएटिव कोचिंग सेंटर सौर बाजार, एम्बीसन साइंस स्टडी सेंटर सौर बाजार, गैलेक्सी कोचिंग सेंटर सौर बाजार

गांधी पब्लिक स्कूल महेशपुर, आक्सफोर्ड रेसिडेंसियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर खजुरी, मां शारदे पब्लिक स्कूल बैजनाथपुर, वाई पीएम स्कूल तिरी चकला, रूणा मनोहर पब्लिक स्कूल भवटिया, सरस्वती विद्या निकेतन कांप बाजार

1000009074

शारदा कृष्णधन विद्या मंदिर कांप, मां सारदे पब्लिक स्कूल परिहारपुर समेत अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन के बाद भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

Share this:

Latest Updates