Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 12:59 AM

चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरी

चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरी

Share this:

Dhanbad News : शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में गुरुवार को  धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को याद किया गया। इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया।

IMG 20241226 WA0009 1

इस प्रभातफेरी में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहिबजादो की याद में यह प्रभातफेरी निकाली गई है। इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाते हैं और उनके शहादत को याद किया गया। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से उन बलिदानियों का जो इतिहास रहा उसका संदेश पुरे विश्व में जाता है। समाजसेवी दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रभातफेरी मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंचने के बाद वापस प्रभात फेरी बड़ा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ सभी लंगर में शामिल हुए। जिनके बीच लंगर वितरित किया गया।

IMG 20241226 WA0007 1

Share this:

Latest Updates