New Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति 25 फरवरी से 01 मार्च तक बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति 25 फरवरी को बिहार के पटना में पटना मेडिकल कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। वह 26 फरवरी को श्री बागेश्वर जन सेवा समिति द्वारा गढ़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी। उसी दिन राष्ट्रपति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और गुजरात के केवडिया में नर्मदा आरती देखेंगी। राष्ट्रपति 27 फरवरी को केवडिया में एकता कौशल विकास केन्द्र का दौरा करेंगी और अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के 44वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति 28 फरवरी को गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उसी दिन राष्ट्रपति भुज में स्मृतिवन भूकंप स्मारक का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति 01 मार्च को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल- धोलावीरा का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति आज से बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात के पांच दिवसीय दौरे पर

Share this:
Share this:

