Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:33 AM

अमेरिका में प्रेसिडेंट का इलेक्शन हॉट कंडीशन में पहुंचा, 85% वोटरों ने पहले से…

अमेरिका में प्रेसिडेंट का इलेक्शन हॉट कंडीशन में पहुंचा, 85% वोटरों ने पहले से…

Share this:

Washington news : अमेरिका दुनिया के महाशक्ति में अकाउंट होता है। यहां लोकतंत्र का संचालन प्रेसीडेंशियल इलेक्शन के माध्यम से होता है। हर 4 वर्ष में चुनाव होते हैं। 2020 के बाद इस साल 5 नवंबर को फाइनली वहां चुनाव होनाहै। मैदान में दो दलों के प्रतिनिधि हैं। रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस। दोनों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। अमेरिका की जनता अपने नेताओं की परीक्षा ले रही है। लोगों का ऐसा मानना है कि ट्रंप आएंगे तो अमेरिका फर्स्ट की नीति अपनाई जाएगी। आक्रमक सरकार होगी। कमला हैरिस बैलेंस्ड हैं और उनकी पार्टी डिफेंसिव नीतियां लाती है। हाल में ही सीएनएन के सर्वे में बताया गया है कि अमेरिका के लगभग 85% मतदाताओं ने मन बना लिया है कि उसे किसे वोट देना है।

ट्रंप ने सीना तानकर किया जीत का दवा

दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। वो ट्रंप की रैलियों में वोट भी मांग रहे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क जीतने का दावा किया। कहा कि अगर वे सत्ता में लौटे तो न्यूयॉर्क को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएंगे।

अमेरिकी संविधान का ऐतिहासिक पहलू

यह ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण बात है कि 1841 में अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम हेनरी के पद संभालने के 32 दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद अमेरिका में बहस छिड़ गई थी कि उपराष्ट्रपति जॉन टेलर को राष्ट्रपति की पूर्ण शक्तियां मिलेंगी या नहीं। अमेरिकी कानून में इससे संबंधित कोई प्रावधान नहीं था। साल 1947 में प्रेसिडेंट सक्शेसन एक्ट लाया गया। यह प्रावधान किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस्तीफा देने या पद से हटाए जाने या मौत हो जाने पर उसके 18 उत्तराधिकारी होंगे। अब जानते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति के 18 उत्तराधिकारी कौन-कौन लोग हो सकते हैं।

राष्ट्रपति पद के उत्तराधिकारी

1. उप राष्ट्रपति

2. स्पीकर ऑफ द हाउस

3. प्रेसिडेंट प्रो टेंपोर ऑफ सीनेट

4. सेक्रेटरी ऑफ स्टेट

5. सेक्रेटरी ऑफ द ट्रेजर

6. सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस

7. अटॉर्नी जनरल

8. सेक्रेटरी ऑफ द इंटीरियर

9. सेक्रेटरी ऑफ द एग्रिकल्चर

10. सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स

11. सेक्रेटरी ऑफ लेबर

12. सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज

13. सेक्रेटरी ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट

14. सेक्रेटरी ऑफ ट्रांसपोर्टेशन

15. सेक्रेटरी ऑफ एनर्जी

16. सेक्रेटरी ऑफ एजुकेशन

17. सेक्रेटरी ऑफ वेटरन अफेयर्स

18. सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी

19.

Share this:

Latest Updates