Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल 10 नवम्बर तक पंजीकरण के लिए है खुला

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल 10 नवम्बर तक पंजीकरण के लिए है खुला

Share this:

New Delhi News: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल युवाओं के लिए 10 नवम्बर 2024 तक पंजीकरण के लिए खुला है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस योजना के लिए अपना आवेदन 10 नवम्बर तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
वित्त मंत्री कार्यालय ने “एक्स” पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत 21-24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। युवाओं के लिए यह पोर्टल 10 नवम्बर तक पंजीकरण के लिए खुला हुआ है। योजना के तहत भारत की टॉप 500 कम्पनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

02 दिसम्बर से पायलट प्रोजेक्ट्स के तहत इंटर्नशिप


कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय के मुताबिक लगभग 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागतवाली इस योजना की शुरुआत 02 दिसम्बर से पायलट प्रोजेक्ट्स के तहत इंटर्नशिप के लिए होगी। इस योजना की घोषणा केन्द्रीय वित्त एवं कॉपोर्रेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2024-25 में की थी। इस योजना को कॉरपोरेट मंत्रालय के विकसित पोर्टल के जरिये लागू किया गया है।
इसके तहत अभी 280 कम्पनियों की ओर से 1,27,000 इंटर्नशिप के ऑफर दिये हैं। इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के लिए सवा लाख युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए योजना के तहत 25 नवम्बर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जायेगा, जबकि 02 दिसम्बर से चुने गये युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जायेगी।

12 महीने तक 05 हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता और 06 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान


उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इसके तहत देश के उन सभी नागरिकों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए, जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और वर्तमान में बेरोजगार हैं, योजना के तहत प्रशिक्षु को 12 महीने तक 05 हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता और 06 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा। ये योजना 12 महीनों के लिए भारत की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप करने और सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर प्रदान करेगी।

Share this: